गाजा संघर्ष को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। हमास ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह सभी इजरायली बंधकों को – चाहे जीवित हों या मृत – रिहा करने को तैयार है। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश की गई शांति योजना (पीस प्लान) का हिस्सा माना जा रहा है।
हमास ने कहा कि वह मध्यस्थों के जरिए बातचीत के लिए तुरंत तैयार है। अगर यह समझौता आगे बढ़ता है तो यह अक्टूबर 2023 में इजराइल पर हमले के दौरान कब्जे में लिए गए बंधकों की रिहाई की दिशा में अब तक की सबसे बड़ी सफलता होगी।
इसके साथ ही हमास ने संकेत दिया है कि वह गाजा पट्टी का प्रशासन स्वतंत्र तकनीकी विशेषज्ञों के एक फिलिस्तीनी निकाय को सौंपने पर विचार कर सकता है, जिससे इस क्षेत्र पर उसकी सीधी पकड़ कम होगी।
हमास ने ट्रंप समेत अरब, इस्लामी और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के प्रयासों के लिए सार्वजनिक रूप से धन्यवाद भी दिया।
ट्रंप का अल्टीमेटम
इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार शाम 6 बजे तक हमास को इजराइल के साथ शांति समझौते पर सहमत होने का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर हमास शांति योजना को स्वीकार नहीं करता है तो उसे और अधिक हमलों का सामना करना पड़ेगा।
ट्रंप ने 20-बिंदुओं वाली योजना पेश की है, जिसमें:
तत्काल युद्धविराम,
गाजा का युद्ध-उत्तर प्रशासन ढांचा,
और बंधकों की सुरक्षित वापसी शामिल है।
व्हाइट हाउस ने इसे संघर्ष समाप्त करने और गाजा के भविष्य के लिए रोडमैप बताया है।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
इजराइल ने इस अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी इसका स्वागत किया है। हालांकि, मिस्र, कतर और हमास के शीर्ष नेता अब भी कुछ बिंदुओं पर और बातचीत की बात कर रहे हैं।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा –
“हर देश इस योजना पर सहमत हो गया है। अगर हमास रविवार शाम तक नहीं मानता है, तो उस पर ऐसा हमला होगा जो पहले कभी नहीं देखा गया।”