डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में अब विकास योजनाओं की जानकारी आम जनता तक त्वरित और पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के लिए एक नया डिजिटल कदम उठाया गया है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर ‘ग्राम संपत्ति’ वेब-पोर्टल (https://jamshedpurgramsampati.in/) लॉन्च किया गया है। इसका उद्देश्य योजनाओं की वास्तविक प्रगति, कार्य-निष्पादन और जिम्मेदार निकायों की जानकारी को नागरिकों के लिए सुलभ बनाना है।

इस पोर्टल के माध्यम से योजनाओं में पारदर्शिता और जनसहभागिता को सशक्त बनाने पर ज़ोर दिया गया है। उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी नई या पूर्ण हो चुकी परियोजना की संरचना पर लगे QR कोड को स्कैन करें।
QR कोड स्कैन करने पर नागरिक योजना का पूरा विवरण, प्रगति की जानकारी देख सकते हैं और अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव या रेटिंग भी साझा कर सकते हैं। यह फीडबैक सीधे संबंधित विभाग को प्राप्त होगा, जिससे गुणवत्ता नियंत्रण और शिकायत निवारण में तेज़ी आएगी।
पोर्टल की कार्यप्रणाली
क्रियान्वयन एजेंसियां जैसे ज़िला परिषद, भवन निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग आदि पोर्टल पर योजनाओं की प्रगति को निरंतर अपडेट करेंगी।
प्रत्येक परियोजना से संबंधित अनिवार्य विवरण, जिसमें अनुबंध राशि, कार्य प्रारम्भ/समाप्ति तिथि, ठेकेदार का विवरण, भौगोलिक टैग (Geotagged Location) और कार्य स्थिति शामिल हैं, पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
प्रथम प्रविष्टि कार्यपालक अभियंता के स्तर से की जाएगी, जिसके बाद एई और जेई क्षेत्रीय स्तर पर साइट पर जाकर प्रगति अपलोड करेंगे।
वर्तमान में पोर्टल पर 1141 प्रविष्टियां की जा चुकी हैं, जिनमें 468 संचालित और 673 पूर्ण योजनाएं शामिल हैं। उपायुक्त ने विश्वास जताया है कि ‘ग्राम संपत्ति’ पोर्टल प्रशासनिक निगरानी को प्रभावी बनाएगा और लोक-भागीदारी को मजबूती देगा।