डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर:उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) (SBM-G) की प्रगति की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य फोकस ओडीएफ प्लस मॉडल गांव बनाने, शौचालय निर्माण, गोबर गैस प्लांट, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाइयों और हर घर नल जल योजना के तहत चल रही ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं पर रहा।
शौचालय निर्माण में तेजी और मुसाबनी को ‘ओडीएफ प्लस मॉडल’ बनाने पर जोर
समीक्षा के दौरान, उपायुक्त ने शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। विशेष रूप से, उन्होंने आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी के सभी गांवों को अगले 10 दिनों के भीतर ‘ओडीएफ प्लस मॉडल गांव’ घोषित करने का निर्देश दिया, ताकि स्वच्छता और ग्रामीण विकास के लक्ष्यों को समय पर प्राप्त किया जा सके।
जल जीवन मिशन की योजनाओं को प्राथमिकता
जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए, उपायुक्त श्री सत्यार्थी ने अधिकारियों को सभी बहु-ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की वास्तविक पूर्णता तिथि जल्द से जल्द प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि योजना के तहत बनी परिसंपत्तियों को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित वेबसाइट पर अपलोड किया जाए।
बैठक में निदेशक एनईपी, कार्यपालक अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल) जमशेदपुर/आदित्यपुर, सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक और प्रखंड कोऑर्डिनेटर मौजूद रहे।

