40 लाख मूल्य की ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल झारखंड/जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले में एक बार फिर से ब्राउन शुगर के कारोबारियों सक्रियता बढ़ने लगी है। इसी के तहत पुलिस ने आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में छापामारी कर 207.91 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है। जिसका बाजार मूल्य 40 लाख के करीब है। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कही। उन्होंने बताया कि इस मामले में आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी शाहबाज खान, छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित दुर्ग पावर हाउस नन्दनी रोड करुणा अस्पताल के पास के निवासी मो. समीर उर्फ मो आयान व पश्चिम बंगाल मुर्शीदाबाद के लालगोला निवासी रफीकुल इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण, अवैध हथियार, मादक पदार्थ की खरीद बिक्री एवं सम्पत्ति मूलक अपराधो की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान आदित्यपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में कुछ लोगो के द्वारा अवैध रुप से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए सरायकेला अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार संवैया के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।

गठित दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके पास से कुल 207.91 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। शाहबाज खान के खिलाफ आदित्यपुर थाना में तीन अलग अलग एनडीपीएस एक्ट व अपराधिक मामले दर्ज है। छापामारी के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया, आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की आदि पुलिस अधिकारी शामिल थे।

Share This Article