खड़गपुर-टाटानगर रेलखंड पर परिचालन प्रभावित, 13 अक्टूबर तक 12 मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने खड़गपुर-टाटानगर रेलखंड में ट्रेनों की अत्यधिक भीड़ भाड़ और वैगनों के संतुलन के कारण 07 से 13 अक्टूबर तक 12 मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जबकि दो एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की अधिसूचना जारी की है। रेलवे ने यह कदम ट्रेनों की भीड़ भाड़ कम करने और थ्रू ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए उठाया है।

रद्द रहने वाली ट्रेनें (07 से 13 अक्टूबर):

  • ट्रेन नंबर 12021 /12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 68128/68127 टाटा-चकुलिया-टाटा मेमू
  • ट्रेन नंबर 68093/68023, 68024/68094 खड़गपुर-झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम-खड़गपुर मेमू
  • ट्रेन नंबर 58027/58028 खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर पैसेंजर
  • ट्रेन नंबर 68015/68016 खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

टाटानगर हो कर चलने वाली ट्रेन नंबर 22891/22892 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस बुधवार, गुरुवार और शनिवार को परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा होकर चलेगी।

Share This Article