डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : गोपाल मैदान, जमशेदपुर में स्वदेशी मेला कल से शुरू हो रहा है, जो 8 से 16 अक्टूबर तक चलेगा। यह मेला भारतीय उद्योग और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
स्वदेशी मेला: तारीख, समय और उद्घाटन
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में स्वदेशी मेला 8 अक्टूबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक चलेगा।
- उद्घाटन: इसका विधिवत् उद्घाटन 8 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे होगा।
- मुख्य अतिथि: पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि होंगे।
- विशिष्ट अतिथि: जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष कोरपोरेट सर्विसेस डी.बी. सुंदरा रामम, और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरभ तिवारी विशिष्ट अतिथि होंगे।
- प्रवेश: मेले में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
- समय: मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9:30 बजे तक खुला रहेगा।
स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।
मेले का उद्देश्य और आकर्षण
स्वदेशी मेले का मुख्य उद्देश्य भारतीय उद्योग और सेवाओं को विकसित और मजबूत करके देश में एक स्थायी अर्थव्यवस्था खड़ा करना है। स्वदेशी जागरण मंच देश की आर्थिक सुरक्षा, सांस्कृतिक विरासत के प्रचार-प्रसार और आंतरिक-बाह्य सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाता है।
विभिन्न राज्यों के उत्पाद और स्टॉल्स
मेले में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात, बिहार सहित विभिन्न राज्यों के स्टॉल धारकों की सहभागिता होगी। लगभग 300 स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों के उत्पाद देखने को मिलेंगे।
- हैंडीक्राफ्ट
- लघु एवं कुटीर उद्योग के उत्पाद
- एजुकेशन
- रियल स्टेट
- ऑटो इंडस्ट्रीज
- टेक्सटाइल और हैंडलूम
- एफएमसीजी और इलेक्ट्रॉनिक्स
- फर्नीचर, सोलर सिस्टम, सजावट
- इलेक्ट्रिक वेहिकल और खादी
- सामाजिक, हेल्थ सेक्टर, सर्विस सेक्टर
इस वर्ष मेले का विशेष आकर्षण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का स्टॉल भी होगा, जो अपने विभाग से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराएगा।
सांस्कृतिक संध्या और कलाकारों के लिए खुला मंच
मेले का मुख्य आकर्षण प्रतिदिन सांस्कृतिक मर्यादाओं के अनुरूप आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या होगी।
- स्थानीय कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य, विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य, जादू, गीत और गजल, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति होगी।
- शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस बार शहर के नए और उभरते हुए कलाकारों को मंच देने के लिए सांस्कृतिक संध्या में गीत व नृत्य के लिए खुला मंच का भी आयोजन किया गया है।
स्वदेशी मेले की शुरुआत
स्वदेशी जागरण मंच ने देश के छोटे आर्टिजनों से लेकर बड़ी इंडस्ट्रीज तक के लिए सपोर्ट सिस्टम बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2000 में स्वदेशी मेले की शुरुआत की थी।