दिहाड़ी विवाद के चलते जमशेदपुर में सड़क जाम: मजदूरों ने पुलिस पर लगाया ‘ओवरलोडिंग’ की आड़ में उत्पीड़न का आरोप

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: बुधवार को परडीह चेक पोस्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिहाड़ी न मिलने से नाराज मजदूरों ने सड़क जाम कर दिया। यह विरोध प्रदर्शन तब शुरू हुआ जब ट्रैफिक पुलिस ने कथित तौर पर ओवरलोडिंग के मामले में एक पिकअप वाहन को रोका।

​चांडिल से बावनगोड़ा रोज़गार के लिए शहर में आ रहे इन मजदूरों का साफ़ कहना था कि जब तक उन्हें उनकी रोज़मर्रा की कमाई (दिहाड़ी) नहीं दी जाती, तब तक वे जाम नहीं हटाएँगे।

​मजदूरों के विरोध का कारण

​सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि ट्रैफिक पुलिस ने पिकअप वाहन चालक के साथ मारपीट की और कागजात दिखाने की मांग की, जिससे उनका गुस्सा भड़क गया।

​मजदूरों की मुख्य नाराजगी यह है कि पुलिस ओवरलोडिंग के नाम पर उन्हें अक्सर रोककर परेशान करती है और जुर्माना वसूलती है। उनका कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से उनकी आजीविका (काम और कमाई) सीधे तौर पर प्रभावित होती है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि उनके अधिकारों की रक्षा की जाए।

​यात्रियों को हुई परेशानी

​इस प्रदर्शन के कारण इलाके में भारी ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे यात्रियों और अन्य वाहन चालकों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।

​ट्रैफिक पुलिस की सफाई

​मामले पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक इंस्पेक्टर करमाली ने अपनी बात रखी। उन्होंने स्वीकार किया कि पुलिस ने ओवरलोडिंग के चलते वाहन का चालान काटा था।

​हालांकि, उन्होंने मजदूरों द्वारा लगाए गए हिंसा या दुर्व्यवहार के आरोपों को लेकर कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका एकमात्र उद्देश्य यातायात नियमों का पालन कराना है, न कि किसी को जानबूझकर परेशान करना।

Share This Article