घाटशिला उपचुनाव: शांति बनाए रखने के लिए 15 अक्टूबर तक शस्त्र जमा कराने का सख्त आदेश

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर : घाटशिला (अ०ज०जा०) विधानसभा उप निर्वाचन-2025 के स्वतंत्र, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपादन के मद्देनज़र जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी द्वारा सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को अपने अनुज्ञप्ति में अंकित शस्त्र को संबंधित थाना में दिनांक 15 अक्टूबर 2025 तक अनिवार्य रूप से जमा कराने का निर्देश दिया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई निर्वाचन अवधि में कानून-व्यवस्था बनाये रखने व किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचाव के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा निर्धारित तिथि तक शस्त्र जमा नहीं कराए जाएंगे, उनके विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। जमा किये गये शस्त्र की पावती रसीद जिला सामान्य शाखा में उपलब्ध कराना अनुज्ञप्तिधारियों के लिए आवश्यक होगा।

Share This Article