धनबाद। “स्वच्छता पखवाड़ा-2025” के नवें दिन, धनबाद मंडल में “स्वच्छ आहार” गतिविधि के अंतर्गत खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु फूड स्टॉलों पर जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान आज दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर संचालित किया गया।

अभियान के दौरान फूड स्टॉलों में तैयार किए जा रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, उपयोग किए जाने वाले बर्तनों और रसोईघरों की स्वच्छता का गहन निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए।
“स्वच्छता पखवाड़ा-2025” के तहत धनबाद मंडल में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियाँ उत्साहपूर्वक जारी हैं। रेलवे प्रशासन ने बताया कि स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा को लेकर इस तरह के निरीक्षण अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।