बिहार विधानसभा चुनाव 2025: आदर्श आचार संहिता के बीच चौपारण में 16.5 लाख रुपए नकद जब्त

KK Sagar
2 Min Read

हजारीबाग/चौपारण: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता के बीच चंपारण जिला प्रशासन ने सख्त निगरानी अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में चौपारण थाना क्षेत्र के चोरदाहा चेकपोस्ट पर एक संयुक्त टीम ने वाहन जांच के दौरान ₹16.5 लाख नकद बरामद किए हैं।


चौपारण चेकपोस्ट पर देर रात कार्रवाई

घटना 9 अक्टूबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे की है, जब चौपारण पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक इरटिगा वाहन (संख्या JH02BV-0702) को रोका। जांच के दौरान वाहन में सवार दिल्ली निवासी आकृति कनौजिया (मोबाइल नंबर 8505824474) के पास रखे सूटकेस से ₹16,50,000 नकद बरामद हुए।


नकदी के स्रोत पर नहीं दे सकीं संतोषजनक जवाब

सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान आकृति कनौजिया इस नकद राशि के स्रोत या उद्देश्य से संबंधित कोई संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकीं। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई शुरू की।


अधिकारियों ने की जब्ती, सूची तैयार

प्राथमिक जांच के बाद दंडाधिकारी केदार साव ने बरामद राशि को जब्त कर विधिवत जब्ती सूची तैयार की। पूरी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि इस नकदी का चुनावी गतिविधियों से कोई संबंध है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।


संयुक्त टीम में कई अधिकारी शामिल

इस अभियान में अंचल अधिकारी संजय कुमार यादव, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, सहायक निरीक्षक बादल कुमार महतो, पंचायत सचिव केदार साव और अन्य पुलिस बल शामिल थे। टीम ने पूरी कार्रवाई को वीडियोग्राफी के तहत दर्ज किया।


प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी

हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है और बिना दस्तावेज के बड़ी नकदी ले जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू रहने तक जांच अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....