घाटशिला उपचुनाव: दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुगम मतदान पर जोर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए निर्देश

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव– 2025 में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी को सहज और सुलभ बनाने के लिए कमर कस ली है। इस संबंध में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला स्तरीय निगरानी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

​मुख्य एजेंडा और दिशा-निर्देश
​बैठक का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाना, सुलभ मतदान केंद्रों की तैयारी की समीक्षा करना, और मतदान के दिन आवश्यक सहयोगी व्यवस्थाओं (जैसे वॉलंटियर की नियुक्ति व प्रशिक्षण) को सुनिश्चित करना था। ​जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए संबंधित विभागों और संस्थाओं को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों के लिए रैंप, व्हीलचेयर, ​शौचालय, ​ब्रेल सुविधा, ​हेल्प डेस्क, ​परिवहन सुविधा इन अनिवार्य सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए।कर्ण सत्यार्थी ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक मतदाता को मतदान का समान अवसर और सम्मानजनक सुविधा मिलना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जोर दिया कि अगर कहीं कोई कमी रह गई हो, तो सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करें ताकि कोई भी दिव्यांग मतदाता सुगम मतदान से वंचित न रहे।

​सुविधाओं की पुनर्समीक्षा का निर्देश
​जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन की ओर से सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक सुविधाएं पहले ही बहाल कर दी गई हैं, लेकिन कमियों की पुनर्समीक्षा की जा रही है। उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी जरूरी सुविधाओं और व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया। ​इस बैठक में उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, भवन प्रमंडल के अभियंता, और दिव्यांगजन से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों समेत कई अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article