जिले में अवैध बालू कारोबार पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। गोमिया के अंचल अधिकारी (सीओ) आफताब आलम के नेतृत्व में गठित टीम ने बोकारो नदी पर छापेमारी अभियान चलाते हुए अवैध रूप से बालू उठाने वाले एक ट्रैक्टर को जब्त किया। इस दौरान ट्रैक्टर मालिक और चालक को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि कई अन्य ट्रैक्टर भागने में सफल रहे।

सीओ आफताब आलम ने पकड़े गए वाहन, मालिक और चालक को गोमिया थाना को सौंपते हुए लिखित आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। गोमिया पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया, जबकि मालिक और चालक को तेनुघाट कोर्ट में पेशी के लिए भेजा गया।
सीओ ने चेतावनी दी कि अवैध खनन या बालू कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बोकारो जिले में अवैध खनन पर सख्त रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।