गुमला। जिले में बढ़ती सड़क जाम की समस्या से निपटने के उद्देश्य से जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) ज्ञान शंकर जायसवाल और अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) राजीव नीरज ने शनिवार को गुमला से लोहरदगा की ओर जाने वाली बसों के संचालन व्यवस्था की समीक्षा की।
उपायुक्त महोदया गुमला के निर्देश पर, बसों का आगमन और प्रस्थान लोहरदगा रोड स्थित सरकारी बस डिपो से कराने के प्रस्ताव के तहत दोनों अधिकारियों ने बस डिपो का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि नगर परिषद गुमला द्वारा फिलहाल उक्त भूमि का उपयोग सरकारी प्रयोजनार्थ गाड़ियों की पार्किंग के रूप में किया जा रहा है। इस पर मौके पर मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पार्क की गई गाड़ियों को सिलसिलेवार ढंग से व्यवस्थित करें, डिपो क्षेत्र का समतलीकरण कराएं और झाड़ियों की सफाई कराते हुए उसे बस स्टैंड का स्वरूप देने की दिशा में कार्य करें।
अधिकारियों ने कहा कि बस डिपो को सक्रिय करने से नगर क्षेत्र में यातायात का दबाव कम होगा और यात्रियों को सुव्यवस्थित परिवहन सुविधा मिल सकेगी।