आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होगा बर्दाश्त: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर निगरानी के दिए सख्त निर्देश

Manju
By Manju
4 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने 45–घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा उप-निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि घाटशिला में प्रत्येक मतदान केंद्र ‘मॉडल बूथ’ के रूप में कार्य करेगा और निर्वाचन कार्य ‘जीरो एरर’ के साथ संपन्न होना चाहिए।

​घाटशिला अनुमंडल सभागार में हुई इस बैठक में सीईओ ने अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए सभी कार्य समय पर पूरे करने का निर्देश दिया।

मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं

​सीईओ के. रवि कुमार ने मतदाताओं की सहूलियत को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, और रैंप जैसी एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (AMF) अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों।

  • ​वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था होगी। 40% से अधिक दिव्यांग या 85 वर्ष से अधिक आयु के इच्छुक मतदाता ECInet पर जाकर सक्षम ऐप या बीएलओ के माध्यम से घर से मतदान (वोट फ्रॉम होम) की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • ​जो वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाता केंद्र पर आना चाहते हैं, उनके लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप, स्वयंसेवक (वोलेंटियर) और सहायक की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है।

ईवीएम मतपत्र में बदलाव

​मतदाताओं की सुविधा के लिए ईवीएम मतपत्र में बदलाव किया गया है। अब ईवीएम पर उम्मीदवारों के रंगीन फोटो के साथ-साथ उनके नाम और क्रम संख्या बड़े अक्षरों में अंकित होंगे। अधिकारियों को ईसीआई के नए दिशानिर्देशों के अनुरूप ही कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

प्रशिक्षण, सोशल मीडिया और कानून व्यवस्था

  • ​त्रुटि रहित निर्वाचन और प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें।
  • ​सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया। साथ ही, प्रतिनिधियों के सोशल मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें ‘क्या करें और क्या न करें’ की बिंदुवार जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।
  • ​कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सीईओ ने सभी चेकपोस्टों की सख्ती से निगरानी करने को कहा। घाटशिला विधानसभा के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए अवैध मादक पदार्थों का आवागमन, संदिग्ध पैसे की लेनदेन और आपराधिक गतिविधियों पर कड़ाई से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

कम मतदान केंद्रों पर विशेष ‘स्वीप’ अभियान

​सीईओ ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को शिक्षित और प्रेरित कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। उन्होंने पिछले चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर वहाँ विशेष स्वीप कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया।

​बैठक में विभिन्न विषयों जैसे कोषांगों का गठन, कर्मियों का प्रशिक्षण, वेबकास्टिंग, स्ट्रांग रूम, आईटी एप्लिकेशन पर बिंदुवार समीक्षा की गई। इस अवसर पर आईजी ऑपरेशन झारखंड माइकल राज, पूर्वी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, डीआईजी धनंजय कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article