चाईबासा: खरकई नदी में डूबा संत जेवियर स्कूल का 9वीं का छात्र, तलाश में जुटेगी NDRF की टीम

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां रविवार को खरकई नदी में डूबने से संत जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल के 15 वर्षीय छात्र कुणाल बिरुवा की मौत हो गई। यह घटना तांतनगर-ओडिशा सीमा क्षेत्र में नदी के संगम पर हुई। देर शाम काफी तलाश के बावजूद कुणाल का शव नहीं मिल सका। रात भर पुलिस और ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद रहे। अब सोमवार एनडीआरएफ की टीम की मदद से शव की तलाश शुरू की जाएगी।

फुटबॉल निकालने के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, कुणाल रविवार दोपहर अपने करीब 24 दोस्तों के साथ तांतनगर संगम घूमने गया था। सभी किशोर नदी के बीच बालू तट पर फुटबॉल खेल रहे थे। खेलते समय अचानक फुटबॉल नदी में बह गई।

कुणाल उसे निकालने के लिए पानी में उतरा, लेकिन तेज धारा के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथियों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक वह पानी में समा चुका था।

घटना की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। तांतनगर थाना प्रभारी पीयूष नाग पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और खोज अभियान शुरू करवाया। कुणाल के परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। अँधेरा होने के कारण खोजबीन रोकनी पड़ी।

मझगांव थाना क्षेत्र के पाड़सा गांव का निवासी कुणाल, चाईबासा में कक्षा 9 का छात्र था। पढ़ाई में कुशल और अनुशासित स्वभाव के कारण वह शिक्षकों और साथियों के बीच प्रिय था। इस घटना से स्कूल परिसर में भी मातम छा गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि नदी के इस हिस्से में पानी गहरा और धारा तेज होती है, जिससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से इस स्थल पर चेतावनी बोर्ड लगाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Share This Article