गुमला: 13 अक्टूबर 2025 को उप विकास आयुक्त सह प्रशासक, नगर परिषद, गुमला के द्वारा शहरी क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने शहर के प्रमुख मार्गों, तालाबों और जी.बी.पी. क्षेत्र का भ्रमण किया। अधिकांश स्थलों पर साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई, हालांकि कुछ स्थानों पर गंदगी देखी गई, जिसके तुरंत सफाई के निर्देश संबंधित सफाई जमादार और सैनिटरी सुपरवाइजर को दिए गए। निर्देश मिलते ही संबंधित स्थलों की तत्काल सफाई कराई गई।

छठ पूजा की तैयारी को लेकर घाटों का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान दोनों पदाधिकारियों ने आगामी छठ पर्व को लेकर विभिन्न छठ घाटों का भी जायजा लिया। उप विकास आयुक्त, गुमला ने प्रशासक, नगर परिषद को निर्देश दिया कि छठ पूजा से पूर्व सभी तालाबों और घाटों की समुचित सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सब्जी विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में दुकान लगाने का निर्देश
टंगरा मार्केट स्थित वेंडिंग जोन का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने सभी सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिया कि वे यत्र-तत्र दुकान न लगाएं और निर्धारित वेंडिंग जोन में ही व्यापार करें। नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूलने और सब्जी जब्त करने की चेतावनी भी दी गई।
आगामी पर्व-त्योहार को लेकर विशेष दिशा-निर्देश
दीपावली, छठ पूजा और गुरु नानक जयंती जैसे आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए, अधिकारियों ने दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं से शहर को स्वच्छ रखने और गंदगी नहीं फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।