घाटशिला उपचुनाव : ​बैंकों को निर्देश-‘संदिग्ध ट्रांजैक्शन’ की तुरंत दें सूचना, क्यूआर कोड जरूरी

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : आगामी विधानसभा उप-चुनाव में धनबल के दुरुपयोग को रोकने के लिए व्यय प्रेक्षक दिलीप कुमार राठौड़ और जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने आज समाहरणालय सभागार में जिले के सभी बैंकों के जिला समन्वयक और विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

​बैंकों को निगरानी के निर्देश
​बैठक में बैंक प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें। बैंकों को किसी भी खाते में 1 लाख या उससे अधिक के संदिग्ध लेन-देन पर कड़ी निगरानी रखने और इसकी सूचना तुरंत व्यय कोषांग को देने को कहा गया है। इसके अलावा, ग्राहकों के वैध लेन-देन और कैश ट्रांसपोर्ट के लिए क्यूआर कोड उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। ​जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैंकों को प्रपत्र 12-डी में रिपोर्ट समर्पित करने और प्रत्याशी व उनके अभिकर्ताओं के लिए चुनाव संबंधी बैंक खाता खोलने में प्राथमिकता देने को कहा।

​कैश ट्रांसपोर्ट के लिए सख्ती
​नकदी लेकर आवागमन करने वाले बैंक वाहनों के लिए भी कड़े नियम तय किए गए हैं। बैंकों को निर्देश दिया गया है कि नकदी परिवहन के दौरान वाहन में बैठे बैंक कर्मी के पास पूरे और वैध दस्तावेज होने चाहिए, चाहे वह एटीएम में पैसा डालने जा रहा हो या एक बैंक शाखा से दूसरी शाखा में। कागजात न होने पर उड़न दस्ता या स्टैटिक मजिस्ट्रेट की कार्रवाई के दायरे में आने की चेतावनी दी गई है।

​प्रवर्तन एजेंसियों को अलर्ट
​बैठक में उपस्थित सी.जी.एस.टी, एस.जी.एस.टी, इनकम टैक्स, उत्पाद विभाग, जी.आर.पी, आर.पी.एफ समेत सभी केन्द्रीय और राज्य प्रवर्तन एजेंसियों को भी सक्रिय रहने को कहा गया। इन एजेंसियों को नकदी, शराब, ड्रग्स के अवैध परिवहन और कारोबार पर सतत निगरानी रखने, तत्काल कार्रवाई करने और समय पर रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया है ताकि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सके।

Share This Article