घाटशिला उपचुनाव: आवश्यक सेवा कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की तैयारी

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 में शत प्रतिशत और समावेशी मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने आज (13 अक्टूबर 2025) समाहरणालय सभागार में पोस्टल बैलेट से मतदान की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की गई। कर्ण सत्यार्थी ने आवश्यक सेवा (Essential Services) श्रेणी में आने वाले विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रधानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने विभाग के ऐसे सभी अधिकारी/कर्मचारियों की सूची 14 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पोस्टल बैलेट कोषांग में उपलब्ध करा दें, जिनका नाम घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज है।

पोस्टल बैलेट क्यों?
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जोर देकर कहा कि प्रत्येक मतदाता का वोट बहुमूल्य है और कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसी उद्देश्य से, जिन आवश्यक सेवा कर्मियों की मतदान के दिन ड्यूटी रहेगी और वे बूथ पर मतदान करने से वंचित रह सकते हैं, उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है।

इन विभागों के कर्मी कर सकेंगे पोस्टल बैलेट का प्रयोग

विद्युत सेवा

बीएसएनएल

रेलवे

डाक सेवा

दूरदर्शन

प्रसार भारती

दूध सेवा

स्वास्थ्य सेवा

खाद्य सेवा

वायु सेवा

राष्ट्रीय राजपथ सेवा

अग्नि सेवा

एंबुलेंस सेवा

मीडिया कर्मी

संबंधित विभागों द्वारा सूची उपलब्ध कराने के बाद, रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इन कर्मचारियों के लिए फॉर्म 12डी जारी किया जाएगा। कर्मियों को आवश्यक जानकारी भरकर यह फॉर्म पोस्टल बैलेट कोषांग में जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Share This Article