Bihar: सुशांत सिंह राजपूत की बहन की बिहार चुनाव में एंट्री, माले ने दिव्या गौतम को यहां से दिया टिकट

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कई नए चेहरे मैदान में होंगे। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम की भी चुनावी मैदान में एंट्री हो गई है। दिव्या सुशांत ममेरी बहन है हैं और वह विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजामाएंगी। दिव्या गौतम को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने पटना की दीघा सीट से उम्मीदवार बनाया है। महागठबंधन सीट बंटवारे की घोषणा अब तक नहीं हुई है लेकिन, भाकपा माले ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा और सिंबल देने का काम शुरू कर दिया है।

पटना की दीघा सीट से मैदान में दिव्या

सीपीआई (एम) ने अपने कई प्रत्याशियों को सिंबल जारी करना शुरू कर दिया है, जिसमें सबसे चर्चित नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम का है, जिन्हें पटना की दीघा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वह 15 अक्टूबर को अपना चुनावी नामांकन भरने वाली हैं।

इन सीटों पर प्रत्याशियों की पुष्टि

दिव्या गौतम के अलावा सीपीआई (एम) ने पालीगंज से संदीप सौरव दरौली से सत्यदेव राम, दरौंदा से अमरनाथ यादव, जीरा देवी से अमरजीत कुशवाहा, फुलवारी से गोपाल रविदास, डुमरांव से अजीत कुशवाहा, घोसी से रामबली यादव शामिल हैं। माले की ओर से इसकी पुष्टि भी कर दी गई है। 

माले के 18 सीटों पर चुनाव लड़ने का रास्ता साफ

सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि उनकी पार्टी के लिए कम से कम 18 सीटों पर चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है, जबकि कुछ और सीटों पर बातचीत जारी है। उन्होंने पुष्टि की कि माले के उम्मीदवार मंगलवार से नामांकन दाखिल करना शुरू कर देंगे, भले ही महागठबंधन ने अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं की है।

Share This Article