सारंडा: नक्सलियों ने फूंका एक और मोबाइल टावर, ‘ऑपरेशन कगार’ के विरोध में ग्रामीणों को बनाया निशाना

Manju
By Manju
4 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती इलाकों में भाकपा (माओवादी) नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए दहशत फैला दी है। बीती रात छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव में नक्सलियों ने एयरटेल के एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत हैं और नेटवर्क ठप होने से उनकी परेशानी काफी बढ़ गई है।

आधी रात को वारदात

ग्रामीणों के अनुसार, बीती मध्यरात्रि करीब दर्जनभर हथियारबंद नक्सली अचानक बहदा गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को घरों में रहने की सख्त चेतावनी दी। इसके बाद, नक्सलियों ने मोबाइल टावर पर लगे पैनल, बैटरी और अन्य उपकरणों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते टावर धू-धू कर जल उठा और इलाके में लपटें दिखाई देने लगीं।

धमाकों से गूंजा इलाका

आग लगने के बाद टावर के उपकरण जलने और फटने से रह-रहकर तेज आवाजें आती रहीं। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 1 बजे तक पूरे क्षेत्र में धमाकों जैसी आवाजें सुनाई देती रहीं, जिससे दहशत का माहौल बना रहा। टावर के जलने से बिजली के तार टूट गए और पूरे इलाके में धुआं फैल गया। भय के कारण कोई भी ग्रामीण रातभर अपने घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सका।

ऑपरेशन कगार’ के विरोध में हमला

नक्सलियों ने इस हमले को ‘ऑपरेशन कगार’ के विरोध में बताया है। वारदात स्थल पर कई पोस्टर और पर्चे भी छोड़े गए हैं, जिनमें उन्होंने पुलिस को सीधी चुनौती दी है और अपने मारे गए साथियों का बदला लेने की चेतावनी दी है।

पोस्टर में पुलिस को धमकी

नक्सलियों द्वारा छोड़े गए पोस्टरों में साफ लिखा है कि “पुलिस हमारे साथियों का खून बहा रही है, अब बदला उसी अंदाज में लिया जाएगा।” इन पोस्टरों में 8 से 14 अक्टूबर तक ‘प्रतिशोध सप्ताह’ मनाने और 15 अक्टूबर को झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में बड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया गया है।

ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें

टावर जलने से बहदा और आसपास के इलाकों में मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह ठप हो गया है। इससे ग्रामीणों की दैनिक जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है। नेटवर्क न होने से बच्चे ऑनलाइन क्लास नहीं कर पा रहे हैं, बैंक से जुड़े काम रुक गए हैं और यूपीआई से लेनदेन भी बंद हो गया है।

जनता पर लड़ाई न थोपने की अपील

परेशान ग्रामीणों ने नक्सलियों से अपील की है कि वे अपनी लड़ाई पुलिस के खिलाफ रखें, जनता पर न थोपें। स्थानीय लोगों का कहना है कि टावर जलाने से पुलिस को नहीं, बल्कि उन्हें ही परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द टावर की मरम्मत कराकर नेटवर्क बहाल करने की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article