जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में चुनावी दक्षता का पाठ, 17 अक्टूबर तक चलेगा प्रशिक्षण

Manju
By Manju
1 Min Read

​डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 के सफल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन की तैयारियों के तहत मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज 14 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गया है। ​यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम जमशेदपुर महिला महाविद्यालय में 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

​प्रशिक्षण सत्र के पहले दिन, मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसमें मुख्य रूप से ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) का सुरक्षित और सही संचालन, मतदाता टर्नआउट (Voter Turnout) का प्रभावी प्रबंधन, तथा मतदान प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न होने वाली सामान्य त्रुटियों और शंकाओं के समाधान पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।

​जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर, प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनर्स को समय की पाबंदी के साथ प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर इसे गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है। इसका उद्देश्य आगामी प्रशिक्षण चरणों और मतदान प्रक्रिया के दौरान उच्च स्तर की दक्षता और त्रुटिहीन कार्य सुनिश्चित करना है।

Share This Article