🔹 आकांक्षी प्रखंड कटकमदाग का किया भ्रमण
हजारीबाग // भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आराधना पटनायक ने जिले के आकांक्षी प्रखंड कटकमदाग का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नीति आयोग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की स्थिति का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।


उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पसई, कटकमदाग में जाकर ओपीडी, टीकाकरण, एनसीडी स्क्रीनिंग, ब्रेस्ट कैंसर जांच जैसी सेवाओं की समीक्षा की। साथ ही जन आरोग्य समिति के सदस्यों और सहियाओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की।
🔹 लाभुकों को बांटे गए कार्ड और स्वास्थ्य किट
इस अवसर पर कई लाभुकों को योजनाओं का लाभ भी दिया गया।
05 आयुष्मान कार्ड और 05 आभा कार्ड लाभुकों को सौंपे गए।
06 टीबी मरीजों को फूड बास्केट तथा 12 फाइलेरिया मरीजों को फाइलेरिया किट वितरित किए गए।
आराधना पटनायक ने निर्देश दिया कि 100 दिवसीय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चिन्हित सभी व्यक्तियों का एक्स-रे और नेट टेस्ट 31 दिसंबर 2025 तक पूर्ण किया जाए।
🔹 स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं का लिया जायजा
उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, कुसुंभा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सुल्ताना का भी निरीक्षण किया। सेवाओं को उन्होंने संतोषजनक पाया और स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
🔹 समाहरणालय सभागार में आकांक्षी जिला एवं प्रखंड समीक्षा बैठक
कटकमदाग भ्रमण के बाद आराधना पटनायक ने समाहरणालय सभागार में आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, उपविकास आयुक्त इस्तियाक अहमद, प्रशिक्षु आईएएस और सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सभी सूचकांकों की पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से समीक्षा की गई और राष्ट्रीय एवं राज्य औसत के साथ जिले की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई।
🔹 कुपोषण, टीबी और डिजिटल हेल्थ पर खास ध्यान
बैठक के दौरान
कुपोषित और गंभीर कुपोषित बच्चों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया।
टीबी ड्रॉपआउट मरीजों की नियमित ट्रैकिंग और कॉलिंग के लिए निर्देश दिए गए।
सभी पीएचसी और एचएससी केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़कर स्वास्थ्य विभाग को डिजिटल और पेपरलेस बनाने पर जोर दिया गया।
इसके साथ ही, सदर अस्पताल में कैंसर ट्रीटमेंट शुरू करने की दिशा में पहल करने के निर्देश भी दिए गए।
🔹 विभागों के बीच समन्वय पर दिया गया बल
आराधना पटनायक ने कहा कि स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि और आधारभूत संरचना के सर्वांगीण विकास के लिए विभागों के बीच कन्वर्जेंस प्रक्रिया को अपनाया जाए। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि वे समन्वयपूर्वक कार्य करते हुए आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विकास सूचकांकों में सुधार लाएं।
🔹 बेहतर क्रियान्वयन की अपील
अंत में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि राज्य और राष्ट्रीय औसत से ऊपर जिले के विकास संकेतक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिले के रूप में हजारीबाग को स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण के क्षेत्र में आदर्श मॉडल बनाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

