मिरर मीडिया : देश में अब तक 3,623 ओमिक्रोन के मामले दर्ज़ किए गए हैं। इस दौरान 1,409 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। आपको बता दें की तीसरी लहर के दौरान भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 40,863 लोग डिस्चार्ज हुए और 327 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अबतक कोरोना के कुल 5,90,611 सक्रिय मामले हैं, कुल 3,44,53,603 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि कोरोना से अबतक कुल 4,83,790 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में अबतक
कुल वैक्सीनेशन की संख्या 151.58 करोड़ हो गई है।
गौरतलब है कि कोरोना के बिगड़ते हालात अब बेकाबू दिख रहा है आलम ये है कि इससे सुप्रीम कोर्ट भी चपेट में आ चूका है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के 4 जज और संसद के करीब 400 कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शुक्रवार से ही सुप्रीम कोर्ट के सभी जज घर से काम कर रहे हैं। सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई ही हो रही है। सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हो रही है। सुप्रीम कोर्ट में सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।