केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छपरा से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार की शुरुआत की। अपनी रैली में अमित शाह ने शाह ने एनडीए सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया। वहीं, लालू-राबड़ी शासनकाल को लेकर तीखा हमला बोला। साथ ही शाह ने दावा का कि एनडीए 20 साल में सबसे बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

अब ‘जंगलराज विचार’ के खिलाफ लड़ाई
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार दौरे पर चल रहे अमित शाह ने छपरा के तरैया स्थित मंझोपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में, अमित शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू-राबड़ी के ‘जंगलराज’ को याद करने के लिए छपरा से बेहतर जगह कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले उनकी लड़ाई ‘जंगलराज सरकार’ के खिलाफ थी, लेकिन अब ‘जंगलराज विचार’ के खिलाफ है।
शाह ने कार्यकर्ताओं से की खास अपील
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता तक पार्टी की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से पहुंचाएं, ताकि एनडीए पिछली सभी जीत का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे बड़े बहुमत से सरकार बना सके।
बिहार वालों को चार-चार दिवाली मनाने का मौका मिलेगा-शाह
अमित शाह ने मंच से कहा कि इस बार बिहार वालों को चार-चार दिवाली मनाने का मौका मिल रहा है। अरे भैया आप पूछो तो कौन सी चार दिवाली, मैं बता दूं क्या। पहली दिवाली प्रभू श्रीराम जब लंका से युद्ध समाप्त कर अयोध्या लौटे थे। वो दिवाली कुछ दिनों के बाद आएगी। दूसरी दिवाली अभी समाप्त हुई है। बिहार की जीविका दीदी के बैंक खाते में नीतीश कुमार और और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 हजार रुपये अकाउंट में जमा करा दिया है। तीसरी दीपावल GST की दरें कम की गई है। इससे हम लोगों के लिए जो भी उपयोगी चीजें हैं वो सस्ती हुई हैं। ऐसे 395 चीजों में GST पांच फीसदी से लेकर शून्य फीसदी करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। चौथी दिवाली सबसे बड़े रिकॉर्ड के साथ जब 14 नवंबर को जब यहां मतगणना हो जाएगी तब लालू, राहुल एंड कंपनी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। तब चौथी दिवाली मनेगी।

