बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है और प्रचार का शोर जोर पकड़ रहा है। दूसरे चरण के लिए 13 अक्तूबर से नामांकन प्रक्रिया जारी है जो 20 अक्तूबर तक चलेगी। दूसरे चरण में नामांकन का सिलसिला दो दिन में खत्म हो जाएगा। लेकिन महागठबंधन में अभी भी सीटों पर पेच फंसा नजर आ रहा है।

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में छह नवंबर को 121 सीटों पर मतदान है। हालांकि, बिहार में विपक्षी महागठबंधन में सीटों की साझेदारी पर अब तक कोई घोषणा नहीं हो पाई है। हालांकि, पहले चरण के 121 सीटों पर महागठबंधन के सहयोगी दलों ने नामांकन दाख़िल कर दिया है। कई सीटों पर महागठबंधन के सहयोगी दल आपस में ही आमने-सामने हैं।
‘फ्रैंडली फाइट’ की स्थिति
कम-से-कम आधा दर्जन सीटों पर ‘इंडिया’ गठबंधन के एक से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि यदि इनमें से कोई प्रत्याशी 20 अक्टूबर तक नाम वापस नहीं लेता है तो ‘फ्रैंडली फाइट’ की स्थिति बन सकती है। हालांकि, आगामी सोमवार तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उससे पहले कुछ सीटों पर सहमति बन सकती है।
यहां पर आमने-सामने इंडिया गठबंधन
-कुटुंबा सीट: यहां से से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम मैदान में हैं। इस सीट पर आरजेडी ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है।
-लालगंज सीट: राजद ने शिवानी शुक्ला (पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी) को उतारा है। जबकि यहां कांग्रेस से आदित्य कुमार राजा मैदान में हैं।
-वैशाली सीट: राजद ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए अजय कुशवाहा को टिकट दिया है। कांग्रेस ने यहां से ई. संजीव सिंह को उतारा है।
-राजापाकर सीट: कांग्रेस की प्रतिभा कुमारी उम्मीदवार हैं। तो सीपीआई(एमएल) से मोहित पासवान खड़े हो गए हैं।
-रोसड़ा सीट: कांग्रेस के बंके रवि और सीपीआई(एमएल) के लक्ष्मण पासवान ने भी नामांकन कर दिया है।
-बिहारशरीफ सीट: कांग्रेस के उमेर खान ने नामांकन किया है। साथ ही सीपीआई के शिव प्रसाद यादव उर्फ सरदार जी ने भी नामांकन किया है।
-बख्खड़ा सीट: कांग्रेस के प्रकाश दास और सीपीआई के अवधेश कुमार राय ने नामांकन किया है।
-तारापुर सीट: राजद के अरुण साह और बीएसपी के सुमलदेव बिंद ने नामांकन किया है।
–कहलगांव सीटःइस सीट पर आरजेडी की तरफ से रजनीश यादव मैदान में हैं तो कांग्रेस ने यहां से प्रवीण कुशवाहा को मैदान में उतारा है।
–गौरा बौरामःगौरा बौराम विधानसभा सीट पर आरजेडी और वीआईपी के उम्मीदवार एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं। आरजेडी की तरफ से अफजल अली चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ वीआईपी की तरफ से पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने अपने भाई संतोष सहनी को मैदान में उतारा है।
महागठबंधन में कब तक ठीक होगा खींचतान?
बता दें कि कांग्रेस ने इसी हफ़्ते 48 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। वहीं सीपीआई (एमएल) ने भी 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने एक्स के ज़रिए 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने भी अनौपचारिक रूप से पार्टी सिंबल देने की शुरुआत कर दी है। 22 अक्तूबर तक पर्चा वापस लेने का समय है और उम्मीद जताई जा रही है कि तब तक महागठबंधन में चीज़ें ठीक हो जाएंगी।

