बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां टिकट बंटवारे में जुटी हुई है। उम्मीदवारों की घोषणाएं हो रही है। इस बीच टिकट नहीं मिलने वाले नेताओं में नाराजगी भी देखी जा रही है। ऐसे ही कांग्रेस से टिकट न मिलने पर ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी नाराज हैं। विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस से उम्मीद थी कि टिकट मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। टिकट नहीं मिलने के बाद भागीरथ मांझी नाराज हैं।

4 दिन दिल्ली में रहे भागीरथ मांझी
भागीरथ मांझी ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, मैं 4 दिन दिल्ली में रहा लेकिन टिकट नहीं मिला। मैंने सारे पेपर जमा कर दिए थे। मैंने राहुल गांधी से टिकट मांगा था और उन्होंने कहा था कि वह टिकट देंगे। मुझे टिकट मिलने की उम्मीद थी। सबको टिकट दिया गया, लेकिन हमें टिकट नहीं मिला। मैं 4 दिन दिल्ली में रहा। मैं राहुल गांधी से नहीं मिल पाया।
सबने ठगने का काम किया- भागीरथ मांझी
राहुल गांधी से पटना में मुलाकात के दौरान टिकट की बात हुई थी। राहुल गांधी ने भी पूछा था कि चुनाव लड़ेंगे क्या। बुलाया गया था तो दिल्ली गए थे। बाराचट्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। राहुल गांधी का अगर ध्यान होता तो टिकट मिल जाता। सबने ठगने का काम किया।
राहुल गांधी गए थे मांझी के घर
बता दें कि इस साल की शुरुआत में राहुल गांधी गया में भागीरथ मांझी के घर गए थे। इसके बाद उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। उन्हें पक्का मकान देने का भी दावा किया गया। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि कांग्रेस उन्हें बाराचट्टी से उम्मीदवार बनाएगी। हालांकि, उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इस सीट से तनुश्री मांझी को मैदान में उतारा है।

