Bihar: महागठबंधन का सीएम फेस बनते ही तेवर में तेजस्वी, बोले-सिर्फ 20 महीने दे दीजिए, 20 साल के बराबर काम करेंगे

Neelam
By Neelam
3 Min Read

महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश कर दिया है। साथ ही महागठबंधन ने घोषणा की है कि बिहार में उसकी सरकार बनने पर एक से ज़्यादा उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं, इनमें से एक डिप्टी सीएम विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी होंगे। सीएम फेस का ऐलान होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि वो मुख्यमंत्री बनने या सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि बिहार को बदलने के लिए काम कर रहे हैं।

20 महीने में ही 20 साल के बराबर काम करने का दावा

मुख्यमंत्री पद के लिए अपने नाम की घोषणा होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें 5 साल नहीं सिर्फ 20 महीने दीजिए। हम 20 महीने में ही 20 साल के बराबर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि 5 साल नहीं अगर बिहार की जनता हमें 20 महीने दे तो तेजस्वी और हमारी सरकार 20 महीने में वो काम कर देगी जो इन लोगों ने 20 साल में नहीं किया। हमने प्रण लिया है कि कोई भी परिवार बिना सरकारी नौकरी के नहीं रहेगा। तेजस्वी की परछाई भी अगर गलत काम करेगी तो उसको भी तेजस्वी सजा दिलाने का काम करेगा, ये संकल्प है।

बिहार बनाने की कोशिश कर रहे हैं-तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा, हम महागठबंधन के लोग सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि बिहार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं महागठबंधन के नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया है। हम मिलकर डबल इंजन की सरकार है (एक इंजन भ्रष्टाचार में है, एक अपराध में है। उसे उखाड़ कर फेकेंगे। हमने तो संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर लिया, लेकिन एनडीए में नीतीश कुमार के साथ जो अन्याय हो रहा है। उसकी कोई बात नहीं करता। एनडीए ने एक बार भी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया।

बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी- तेजस्वी

एनडीए में सीएम फेस को लेकर तेजस्वी ने कहा कि हम शुरू से ही कह रहे हैं कि भाजपा वाले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाले हैं। भाजपा नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी और इसकी पुष्टि किसी और ने नहीं बल्कि अमित शाह ने की है।

चुनाव के बाद जेडीयू को खत्म करने का दावा

तेजस्वी ने आगे कहा कि एनडीए लगातार 20 सालों से सत्ता में है। आपने हमेशा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की है। इस बार आप नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार क्यों नहीं घोषित कर रहे हैं? चुनाव के बाद ये लोग जेडीयू को भी खत्म कर देंगे। पार्टी का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।

Share This Article