भोजपुरी इंडस्ट्री का पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं। पिछले साल पवन सिंह से काराकाट लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, हालांकि वो जीत नहीं पाए थे। लेकिन शानदार तरीके से चुनाव में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। अब बिहार में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है, इस बार पवन सिंह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह चुनावी मैदान में हैं। ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी हैं। उन्होंने अपना नामांकन भर दिया है, और चुनाव प्रचार में जुट गई हैं।

चुनाव प्रचार के बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपने फैंस के नाम सोशल मीडिया पर एक संदेश लिखा है और अपने सभी सपोर्ट्स का शुक्रिया अदा किया है। इसी के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्कैनर और अपनी बैंक डिटेल्स भी शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने कुछ पैसों की भी अपील की है ताकि इस लड़ाई में उन्हें फाइनेंशियल सपोर्ट मिल सके।
सोशल मीडिया पर QR कोड पोस्ट किया
ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर QR कोड पोस्ट करते हुए लिखा राम और कृष्णा जैसे अवतारियों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा। मैं तो एक तुच्छ महिला हूं जो विभिन्न दंसो को झेल करके भी कुछ लोगों द्वारा दोषी बताई जाती रही हूं। कुछ लोगों द्वारा मेरी आंखों की आंसू, मेरा विलाप, आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए तरसती मेरी आंखों में भी छल और नाटक दिखती है। लेकिन मेरे जैसे लाखों पीड़ितों की आवाज को सशक्त करने मैं काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रही हूं।
सहयोग राशि भेजने का निवेदन
ज्योति ने अपने पोस्ट में सहयोग राशि भेजने का निवेदन भी किया है। उन्होंने लिखा मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है, चुनाव के इस मुहिम को और मजबूत करने में कृपया मेरी मदद करें और जो भी हो सके नीचे दिए गए क्यूआर कोड पर अपना सहयोग राशि भेजें। मैं बड़ी आशा के साथ आंचल फैलाएं आपकी द्वार खड़ी होकर के इसलिए बोल पा रही हूं क्योंकि मैं आपकी बेटी, बहन और जिम्मेदारी हूं। पिछले चुनाव से आज तक मैंने काराकाट का दामन नहीं छोड़ा है हमेशा आपके सुख-दुख की सहभागी रही हूं। आज अपनी बेटी आपसे मदद मांग रही है।
कितनी संपत्ति की मालकिन हैं ज्योति सिंह
चुनावी हलफनामे के अनुसार ज्योति सिंह ने अपनी कुल संपत्ति 18 लाख रुपये के आसपास घोषित की हैं। ज्योति सिंह के पास 80 हजार रुपये कैश है। इसके अलावा एक ग्रैंड विटारा कार, जिसकी कीमत लगभग 14 लाख है। इसके साथ ही करीब 30 ग्राम का मंगलसूत्र, अंगूठी और चेन है। इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये है।

