डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उप निर्वाचन 2025 के मद्देनजर, सभी उम्मीदवारों और निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। उनके निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखा-जोखा की जांच के लिए तिथियां निर्धारित की गई है।
निर्वाचन व्यय लेखा की जांच घाटशिला अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित अनुमंडल सभागार में की जाएगी। जांच का समय प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक रहेगा।
व्यय लेखा जांच की निर्धारित तिथियां
- प्रथम निरीक्षण: 30 अक्टूबर 2025
- द्वितीय निरीक्षण: 04 नवम्बर 2025
- तृतीय निरीक्षण: 08 नवम्बर 2025
घाटशिला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी ने सख्ती से निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथियों पर अभ्यर्थी व निर्वाचन अभिकर्ता अनिवार्य रूप से अपने निर्वाचन व्यय से संबंधित संधारित लेखा पंजी का निरीक्षण कराएं। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस निर्देश के उल्लंघन की स्थिति में विधि सम्मत कार्रवाई की जा सकती है।

