धनबाद स्टेशन पर ईएमयू ट्रेन में बेहोश मिला युवक, रेलवे पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब आसनसोल जा रही ईएमयू ट्रेन में एक युवक बेहोशी की हालत में मिला। यात्रियों की सूचना पर मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने युवक को ट्रेन से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। इस घटना से स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।


सफरभर बेसुध पड़ा रहा युवक

जानकारी के अनुसार, युवक गया स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था। पूरे सफर के दौरान वह सीट पर बेसुध पड़ा रहा। सहयात्रियों ने पहले तो उसे सोया हुआ समझा, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब कोई हरकत नहीं हुई, तो यात्रियों को शक हुआ। उन्होंने युवक को आवाज देकर जगाने की कोशिश की और चेहरे पर पानी के छींटे मारे, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।


यात्रियों ने दी हेल्पलाइन पर सूचना

इसके बाद यात्रियों ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम सतर्क हो गई। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही रेल पुलिस ने युवक को सावधानीपूर्वक ट्रेन से उतारा और तत्काल इलाज के लिए रेलवे अस्पताल भेज दिया।


युवक की पहचान में जुटी रेल पुलिस

रेल पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उसके पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला है, जिससे पहचान की प्रक्रिया में दिक्कत हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि युवक के होश में आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....