डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शहर में दहशत फैलाने वाले कुख्यात अपराधी रिंकू सेठ उर्फ सौरभ शर्मा को पुलिस की विशेष टीम ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। वह हत्या, रंगदारी, फायरिंग समेत 9 गंभीर मामलों में वांछित था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रिंकू सेठ लंबे समय से फरार चल रहा था। गोपनीय सूचना के आधार पर, एसपी सिटी की देखरेख में डीएसपी मुख्यालय-वन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने 19 अक्टूबर 2025 को जयपुर के शाहपुरा थाना क्षेत्र से आरोपी को दबोच लिया।
रिंकू सेठ, वर्ष 2024 में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में हुई टकलू लोहार की हत्या और हत्या के प्रयास के मामले का मुख्य आरोपी है। इस मामले में पुलिस पहले ही आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रिंकू सेठ पर सीतारामडेरा, बिरसानगर, परसुडीह, बिष्टुपुर, उलीडीह, मानगो, गोविंदपुर समेत विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, छिनतई और फायरिंग के कुल नौ मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक एंड्रायड मोबाइल भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि फरारी के दौरान उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर मानगो में राजा सिंह की हत्या और आशुतोष ओझा उर्फ अंशु पर फायरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था। जांच में पता चला है कि रिंकू सेठ अमरनाथ सिंह गिरोह से जुड़ा था और जेल से छूटने के बाद दोबारा गिरोह को सक्रिय कर रहा था। वह मैसेजिंग ऐप्स के जरिए जमीन कारोबारियों से अवैध वसूली भी कर रहा था।

