देवघर – शांकरी पंचायत में नैयाडिह से गादी जमुआ मेडिकल कॉलेज रोड का उद्घाटन

KK Sagar
2 Min Read

विकास की दिशा में एक और अहम कदम बढ़ाते हुए शांकरी पंचायत के नैयाडिह से गादी जमुआ मेडिकल कॉलेज तक जाने वाली नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया गया। इस सड़क का उद्घाटन देवघर विधानसभा के विधायक सुरेश पासवान और जिला परिषद सदस्य मधु देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और पार्टी समर्थक उपस्थित रहे।


ग्रामीणों ने किया स्वागत, जताया आभार

ग्रामीणों ने विधायक सुरेश पासवान और जिला परिषद सदस्य मधु देवी का स्वागत फूल-माला पहनाकर किया और सड़क निर्माण के लिए आभार जताया। ग्रामीणों का कहना था कि यह सड़क वर्षों से उनकी प्रमुख मांग रही थी, जो अब पूरी हो गई है।


विधायक ने कहा – ग्रामीण विकास सरकार की प्राथमिकता

इस अवसर पर विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और बुनियादी सुविधाओं का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण से अब देवघर मेडिकल कॉलेज तक पहुंचना आसान होगा और आसपास के कई गांवों को भी बेहतर संपर्क सुविधा मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए और भी कई योजनाएँ पाइपलाइन में हैं, जिन्हें जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा।


जिला परिषद सदस्य ने बताई वर्षों पुरानी मांग की पूर्ति

जिला परिषद सदस्य मधु देवी ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब मरीजों, स्कूली बच्चों और आम जनता को राहत मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में जनता का सहयोग और निगरानी दोनों जरूरी हैं, ताकि हर योजना सही दिशा में आगे बढ़ सके।


सड़क बनने से ग्रामीणों को मिली राहत

स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सड़क बनने से अब आवागमन में काफी आसानी होगी। बारिश के मौसम में जो परेशानी होती थी, वह खत्म हो जाएगी। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि सरकार इसी तरह विकास कार्यों को आगे भी जारी रखेगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....