भाजपा का टीएमसी नेता के बेटों पर 350 करोड़ रुपए के चिटफंड घोटाले का आरोप

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/ कोलकाता :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो शीर्ष नेताओं ने पश्चिम बर्दवान जिले के औद्योगिक शहर आसनसोल में एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता के बेटों पर कथित तौर पर 350 करोड़ के चिटफंड घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है।

बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि जिले की टीएमसी अल्पसंख्यक शाखा के सह-अध्यक्ष शकील अहमद उर्फ मास्टर शकील के बेटे तहसीन अहमद ने एक बिना लाइसेंस वाली कॉर्पोरेट इकाई के माध्यम से आसनसोल में लगभग 3,000 व्यक्तियों से 350 करोड़ की अनधिकृत सार्वजनिक जमा राशि एकत्र की।

अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने 20 महीनों में 1 लाख के निवेश पर 14 प्रतिशत मासिक रिटर्न यानी 2.8 लाख देने का वादा किया था और 15 अक्टूबर को वह अचानक गायब हो गया।

सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया, ‘3,000 परिवारों का जीवन तबाह हो गया। लोगों ने अपनी जमीनें बेच दीं, कर्ज लिया, बेटियों की शादियों के लिए जमा-पूंजी खत्म हो गई, जीवन भर की कमाई चली गई। यह सब टीएमसी द्वारा प्रायोजित धोखाधड़ी के कारण हुआ।’

विपक्ष के नेता ने तहसीन अहमद की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है और साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) जैसी केंद्रीय एजेंसियों से मामले की जांच कराने की मांग की। उन्होंने जमाकर्ताओं को उनकी पूरी जमा राशि का भुगतान करने की भी मांग की।

भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के प्रमुख और पश्चिम बंगाल में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही पोस्ट किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि उक्त संस्था में निवेश कर अपना पैसा गंवाने वाले अधिकांश जमाकर्ता मुस्लिम समुदाय से थे। इन आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Share This Article