डिजिटल डेस्क/ रांची : गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के नवाडीह चौक पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। लातेहार जिले के हामी गांव निवासी हेमंत, जो इन दिनों नवाडीह जितियाटोली में अपने ससुराल में रह रहा था, उसने अपनी यामाहा आर-15 मोटरसाइकिल पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने तुरंत डुमरी पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग इतनी भीषण हो चुकी थी कि बाइक को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने जली हुई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की मां ने थाने में आवेदन देकर जानकारी दी है कि हेमंत की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं है और वह डिप्रेशन में चल रहा था। आशंका है कि इसी कारण उसने अपनी मोटरसाइकिल को आग लगा दी।

