घाटशिला विधानसभा उपचुनाव: अब 13 उम्मीदवार मैदान में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दी प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने प्रेस वार्ता कर नाम वापसी, प्रशासनिक तैयारियों और अब तक की कार्रवाईयों की जानकारी दी।

​उन्होंने बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम किस्कू ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद अब कुल 13 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में होंगे। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अब इन सभी 13 अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

चुनावी समीकरण:

  • ​45-घाटशिला (अ.ज.जा) उपचुनाव के लिए कुल 17 अभ्यर्थियों (15 पुरुष, 2 महिला) ने नामांकन दाखिल किया था।
  • ​नामांकन संवीक्षा के बाद 3 नामांकन अस्वीकृत किए गए थे।
  • ​नाम वापसी के अंतिम दिन एक अभ्यर्थी ने नाम वापस लिया।
  • ​अब कुल 13 उम्मीदवार (12 पुरुष और 1 महिला) चुनाव लड़ेंगे।

आदर्श आचार संहिता और निगरानी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उपचुनाव के मद्देनजर जिले में आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ सभी तरह के एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थ, संदिग्ध पैसों का परिवहन, शराब, उपहार और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सभी अंतर्राज्यीय व अंतरजिला चेकनाकाओं की निगरानी सख्ती से की जा रही है।

जब्ती कार्रवाई:

अब तक की कार्रवाई में विभिन्न एजेंसियों द्वारा $237.73008 लाख रुपए मूल्य की सामग्री (नकद सहित) जब्त की गई है।

स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव की तैयारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सुगम, स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद कुल 2,56,352 मतदाता घाटशिला उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। होम वोटिंग वाले मतदाताओं और मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच पाने वाले मतदाताओं की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

मतदाताओं से अपील

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं से निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने युवा मतदाताओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि वे बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में शामिल हों और अपने परिजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

मतदान केंद्रों पर सुविधा

सभी मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (AMF) सुनिश्चित की गई है। इस उपचुनाव में होम वोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा, ऐसे दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाता जो मतदान केंद्र जाना चाहते हैं, उनके आवागमन के लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप और स्वयंसेवकों की व्यवस्था रहेगी।

Share This Article