बिहार चुनाव के बीच बेतिया सांसद डॉ संजय जयसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। अपराधियों ने 10 करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर बीजेपी सांसद डॉ संजय जायसवाल के इकलौते बेटे को मारने की धमकी दी है। सांसद के बेटे डॉक्टर शिवम जायसवाल को जान से मारने की धमकी दी गई है।

दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से धमकी
जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर की रात करीब 12:40 बजे दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से सांसद डॉ. संजय जायसवाल के मोबाइल पर कॉल आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे 10 करोड़ रुपये की मांग की और कहा कि अगर पैसा नहीं दिया गया, तो उनके बेटे शिवम जायसवाल को जान से मार दिया जाएगा। धमकी मिलते ही सांसद ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी।
थाने में प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बेतिया नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। नगर थाना की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
सांसद और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई
बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि मामले की जांच तेज कर दी गई है। तकनीकी सर्विलांस के जरिए उन मोबाइल नंबरों का पता लगाया जा रहा है, जिनसे धमकी भरे कॉल किए गए थे। एसपी ने कहा कि पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने बताया कि सांसद और उनके परिवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
चुनाव के समय मिली धमकी
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पूरे बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है। इसके बावजूद अपराधियों का इस तरह से सत्तारूढ़ दल के सांसद को धमकी देना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है। चुनावी समय में इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

