हजारीबाग में छठ महापर्व को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा एक अनोखे बाजार का आयोजन किया गया है, जिसने पूरे जिले में मिसाल कायम की है। इस विशेष बाजार में सभी प्रकार की पूजा सामग्रियां, फल और घी छठव्रतियों को लागत मूल्य पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस बार श्री सूर्य षष्ठी छठ पूजा फल वितरण समिति, हजारीबाग ने लगभग ₹65 लाख की लागत से फल और अन्य पूजा सामग्री मंगाई है, जिसे बिना किसी लाभ के बेचा जा रहा है।

समिति के सदस्यों का कहना है कि हर साल छठ के समय बाजार में फल और अन्य सामग्रियों की कीमतें आसमान छूने लगती हैं। ऐसे में इस वर्ष यह तय किया गया कि “नो प्रॉफिट, नो लॉस” के आधार पर छठव्रतियों को सुलभ दरों पर सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
समिति में समाज के सक्षम लोग पूंजी निवेश करते हैं, और पूजा सामग्री के वितरण के बाद पैसे वापस लौटा दिए जाते हैं। इस प्रयास से महंगाई पर नियंत्रण बना रहता है और आम श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलती है।
🌺 समिति द्वारा निर्धारित दरें —
🍌 केला — ₹350 प्रति कांधी
🥥 नारियल — ₹35 प्रति पीस
🍊 संतरा — ₹50 प्रति किलो
🍎 सेव — ₹630 प्रति पेटी
🍈 केतारी — ₹25 प्रति पीस
🪔 शुद्ध घी — ₹1000 प्रति किलो
यह पहल न केवल छठव्रतियों के लिए राहत का माध्यम बनी है, बल्कि सामूहिक सहयोग, श्रद्धा और सामाजिक एकजुटता की सजीव मिसाल भी पेश कर रही है।

