Bihar: ये हैं बिहार के सबसे संवेदनशील बूथ, इन इलाकों में बदला वोटिंग टाइम, जानें कहां-कहां एक घंटा पहले बंद होंगे बूथ

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने कुछ क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित कर दिया है। चुनाव आयोग ने इन्हों सर्वाधिक  संवेदनशील बूथ मामते हुए वहां मतदान के समय में बदलाव कर दिया है। आयोग ने कुछ क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित करते हुए वहां मतदान का समय एक घंटा घटा दिया है। अब इन इलाकों में वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी, जबकि बाकी जगहों पर मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

1300 बूथों पर शाम पांच बजे तक ही मतदान

चुनाव आयोग ने सामान्य रूप से मतदान के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक का समय निर्धारित किया है। हालांकि, कुछ विधानसभा क्षेत्रों की संपूर्ण व्यवस्था को देखते हुए मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक ही संपन्न करा लिया जाएगा। राज्‍य भर में ऐसे बूथों की संख्या लगभग 1300 है जहां शाम पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा। आयोग की ओर से बदले गए मतदान समय में दूसरे चरण वाले सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र एवं बूथ हैं।

पहले चरण में इन सीटों पर पांच बजे तक मतदान

आयोग द्वारा जारी मतदान की समय सारिणी के अनुसार पहले चरण के सिमरी बख्तियारपुर और महिषी के सभी बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कराया जायेगा जबकि इसी चरण में सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से पांच बजे तक कराया जायेगा। सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के शेष बूथों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा।

दूसरे चरण में ये सीटें संवेदनशील

दूसरे चरण में चैनपुर, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई विधानसभा के सभी बूथों पर मतदान निर्धारित समय से एक घंटा पहले शाम पांच बजे तक ही कराया जायेगा। इसके अलावा दूसरे चरण के कटोरिया विधानसभा के 121 बूथों, बेलहर के 140 बूथों, चेनारी के 62 बूथों, गोह के 25 बूथों, नवीनगर के 26 बूथों, कुटुम्बा के 169 बूथों, औरंगाबाद के 57 बूथों, रफीगंज के 125 बूथों, गुरुआ के 12 बूथों, शेरघाटी के 48 बूथों, इमामगंज के 361 बूथों, बाराचट्टी के 36 बूथों और बोधगया 20 बूथों पर मतदान शाम पांच बजे तक होगा जबकि इन विधानसभा की शेष बूथों पर मतदान शाम छह बजे तक कराया जायेगा।

Share This Article