बिहार में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
छठ महापर्व के दौरान बिहार का मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में 29 और 30 अक्टूबर के लिए आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किया गया है।
दरभंगा, छपरा, गया, हाजीपुर, जमुई, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, सुपौल, पटना और कटिहार में 30 अक्टूबर को भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। इस दौरान तेज़ हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

उत्तर प्रदेश में रहेगा आंशिक बदलाव
उत्तर प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक मौसम सामान्य और शुष्क रहने के आसार हैं। हालांकि 29 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन पूर्वी यूपी (पूर्वांचल) के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
झारखंड में एक नवंबर तक भारी बारिश के आसार
झारखंड में भी छठ के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 1 नवंबर तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
इसको देखते हुए विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और घाटों पर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
त्योहार पर मौसम का असर
छठ व्रत के दौरान मौसम का यह बदलाव श्रद्धालुओं के लिए थोड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है। हालांकि, प्रशासन ने संभावित बारिश और आंधी को देखते हुए घाटों पर सुरक्षा और जल निकासी के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

