खलारी-बुढ़मू मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 10:15 बजे पाही गांव के पास हुआ, जब एक ट्रक (संख्या JH19B 8766) अनियंत्रित होकर पलट गया।
मृतक की पहचान रामानंद रामलाल तांती (26 वर्ष), पिता सुरेश तांती, निवासी ग्राम केरी खाप अमावा, थाना राजौली, जिला नवादा (बिहार) के रूप में हुई है। वह सिमरिया निवासी वाहन स्वामी के ट्रक का ड्राइवर था।
तेज मोड़ पर हादसे से फंस गया ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क का मोड़ काफी तीखा था। ट्रक चालक ने जैसे ही मोड़ लेने की कोशिश की, वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर उसमें फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस और ग्रामीणों ने निकाला शव
घटना की जानकारी मिलते ही खलारी थाना के सब-इंस्पेक्टर रवि कुमार सोनी और बुढ़मू थाना प्रभारी नवीन शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी और कटर मशीन के जरिए शव को बाहर निकाला। मृतक के परिजनों को फोन पर सूचित किया गया और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रांची भेजने की तैयारी की गई।
ग्रामीणों ने बताई वजह
ग्रामीणों के मुताबिक, सड़क का तीखा मोड़ और ट्रक की तेज रफ्तार इस दुर्घटना का मुख्य कारण बना। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

