सुपर कप: जमशेदपुर एफसी की शानदार वापसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 2-2 की बराबरी पर रोका

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर: गोवा में खेले गए सुपर कप के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में जमशेदपुर एफसी (मेन ऑफ स्टील) ने दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को गुरुवार को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया।

जीएमसी बैम्बोलिम स्टेडियम में हुए इस मैच में जमशेदपुर की टीम हाफटाइम से कुछ समय पहले तक 2-0 से पीछे चल रही थी। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने 20वें मिनट में जोस मार्टिन और 29वें मिनट में अजारी के गोल से 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली थी।

इसके बाद, मेन ऑफ स्टील ने जवाबी हमले तेज किए। 43वें मिनट में रेई ताचिकावा के सटीक फ्री-किक पर प्रोणय हाल्दार ने हेडर लगाकर स्कोर 2-1 कर दिया। मैच के अंतिम क्षणों में, 89वें मिनट में रेई के लंबे और सटीक पास पर ऊंची छलांग लगाते हुए मेसी बाउली ने हेडर से गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया और टीम को हार से बचा लिया।

जमशेदपुर एफसी अपना अगला मैच 1 नवंबर को शाम 4:30 बजे आई-लीग चैंपियन इंटर काशी के खिलाफ खेलेगी।

Share This Article