Bihar: तेजस्वी ने फिर दिखाया तेवर, पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए विधायक समेत 10 नेताओं को आरजेडी से निकाला

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी में अनुशासन को लेकर एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में आरजेडी ने विधायक फतेह बहादुर सिंह समेत 10 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

इन नेताओं पर चली तलवार

पार्टी से बाहर निकाले जाने वाले नेताओं में रोहतास जिले के डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह, नालंदा जिले के राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार, बिहार शरीफ के मो0 सैययद नौसादुल नवी उर्फ पप्पू खां, कांटी के पूर्व विधायक मो0 गुलाम जिलानी वारसी, गोपालगंज के पूर्व राजद विधायक मो0 रियाजुल हक राजू, पूर्णियां जिले के राजद प्रदेश महासचिव अमोद कुमार मंडल, सिंहेश्वर के क्रियाशील राजद सदस्य विरेन्द्र कुमार शर्मा, मधेपुरा जिले के क्रियाशील राजद सदस्य ई0 प्रणव प्रकाश, भोजपुर जिले के राजद प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ सह जिला परिषद सदस्य जिप्सा आनंद और भोजपुर जिले के क्रियाशील राजद सदस्य राजीव रंजन उर्फ पिंकू शामिल हैं। 

अब तक 38 बागियों पर एक्शन

आरजेडी ने बागियों पर पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं की है। कुछ ही दिन पहले पार्टी ने दो मौजूदा विधायकों और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु जायसवाल समेत 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया था। बुधवार की कार्रवाई को मिलाकर अब तक कुल 38 बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। ये सभी नेता या तो पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे या फिर विरोधी खेमे का समर्थन कर रहे थे।

Share This Article