बाघमार। बीसीसीएल एरिया-3 के अंतर्गत सोनारडीह ओपी के समीप स्थित टांडाबारी क्षेत्र में सीआईएसएफ (CISF) की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मुहाने की भराई की। इस अभियान से क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला उत्खनन पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
सीआईएसएफ की टीम ने अवैध मुहाने को किया बंद
जानकारी के अनुसार, टांडाबारी इलाके में अवैध कोयला उत्खनन की संभावना को देखते हुए सुरक्षा बलों ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की।
सीआईएसएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध मुहाने को पूरी तरह से भर दिया, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि संचालित न हो सके। इस दौरान स्थानीय लोगों को भी चेतावनी दी गई कि अवैध खनन जैसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अवैध खनन पर सख्त निगरानी रहेगी जारी
बीसीसीएल प्रबंधन ने सीआईएसएफ की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी अपने क्षेत्र में अवैध खनन पर सख्ती से निगरानी जारी रखेगी। प्रबंधन का कहना है कि इस तरह की समय-समय पर की जाने वाली कार्रवाइयों से कोल माफियाओं के हौसले पस्त होंगे और कंपनी की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।


 
			 
			 
                                 
                             