धनबाद में संभावित नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज — उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश

KK Sagar
2 Min Read

बैठक में की गई विस्तृत समीक्षा

धनबाद। नगर निकाय चुनाव की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए 30 अक्टूबर 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने धनबाद नगर निगम के 55 वार्डों और नगर परिषद चिरकुंडा के 21 वार्डों में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।

चुनावी तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा

बैठक के दौरान कोषांग गठन, मतदान केंद्रों की सूची, मतदाता सूची, बज्रगृह, ईवीएम डिस्पैच सेंटर, ईवीएम रिसीविंग सेंटर, संवेदनशील बूथों का सत्यापन और मतगणना कक्ष की तैयारी समेत कई विषयों पर गहन चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि संभावित चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह क्रियाशील है तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अधिकारियों को दिए गए निर्देश

उपायुक्त ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे ईवीएम डिस्पैच सेंटर, रिसीविंग सेंटर और काउंटिंग सेंटर के लिए स्थल निरीक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील बूथों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....