घाटशिला उपचुनाव: बूथवार EVM आवंटन पूरा, सामान्य प्रेक्षक और DEO की मौजूदगी में हुआ ‘द्वितीय रेंडमाइजेशन’

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 की तैयारियों के तहत, सामान्य प्रेक्षक राखी विश्वास और जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया। यह महत्वपूर्ण प्रक्रिया समाहरणालय सभागार में पूरी की गई, जिसमें आवंटन से पूर्व सभी दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन की पूरी विधि विस्तार से समझाई गई।

क्या हुआ आवंटन में?

रेंडमाइजेशन के दौरान, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार, आरक्षित मशीनों को मिलाकर बैलट यूनिट (BU), कंट्रोल यूनिट (CU), और वीवीपैट (VVPAT) का बूथवार आवंटन किया गया।

कुल मतदान केंद्र: 300

आवंटित बैलट यूनिट (BU): 390

आवंटित कंट्रोल यूनिट (CU): 390

आवंटित वीवीपैट (VVPAT): 420

इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, ईवीएम कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी मो. मोजाहिद अंसारी, डीआईओ किशोर प्रसाद, ईडीएम मनीष प्रसाद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह कदम निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण चरण है।

Share This Article