बंगाल में डिजिटल वॉर शुरू: भाजपा ने तृणमूल के जवाब में लॉन्च किया ‘नमो युवा योद्धा’ अभियान

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/ कोलकाता : बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले, सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के ‘मैं हूं डिजिटल योद्धा’ अभियान के जवाब में भाजपा ने भी इंटरनेट मीडिया पर डिजिटल चुनावी लड़ाई लड़ने के लिए ‘नमो युवा योद्धा’ अभियान शुरू किया है।

इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को पार्टी से जोड़ना और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से राज्य सरकार के ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ खड़ा होना और ‘विकसित बंगाल’ का लक्ष्य साधना है। हालांकि भाजपा नेतृत्व इसे किसी के जवाब के रूप में स्वीकार करने से हिचकिचा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (नमो) के नाम पर यह कार्यक्रम मुख्यतः बंगाल केंद्रित है।

कोलकाता के आइसीसीआर सभागार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य, सांसद बिप्लब कुमार देब और सुनील बंसल सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति में इस अभियान की घोषणा की गई। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रनील खां कार्यक्रम को क्रियान्वित करेंगे। इच्छुक युवा वेबसाइट के माध्यम से या टोल-फ्री नंबर 7015900900 पर मिस्ड कॉल देकर ‘नमो युवा योद्धा’ के रूप में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

Share This Article