डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: आद्रा रेल मंडल में ट्रैक मरम्मत और विकास कार्यों के लिए 3 नवंबर से 9 नवंबर तक रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण इस अवधि में कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है, जबकि चार जोड़ी ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट व ओरिजिनेट किया गया है। इसके अलावा, कुछ ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चलेंगी (री-शेड्यूल)।
पूरी तरह रद्द रहने वाली ट्रेनें
68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर: 9 नवंबर तक रद्द रहेगी।
68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू: 3 से 9 नवंबर तक रद्द रहेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट व ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें
ये ट्रेनें अपने गंतव्य स्टेशन से पहले बोकारो, गोमो, आद्रा में ही यात्रा समाप्त करेंगी या वहीं से शुरू होंगी।
18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस: 4 और 7 नवंबर को बोकारो स्टील सिटी में यात्रा समाप्त व प्रारंभ करेगी। यानी यह ट्रेन बोकारो-धनबाद-बोकारो के बीच रद्द रहेगी।
13503/13504 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस: 4 और 7 नवंबर को गोमो में यात्रा समाप्त व प्रारंभ करेगी। यानी यह ट्रेन गोमो-हटिया-गोमो के बीच रद्द रहेगी।
12885/12886 शालीमार-भोजुडीह एक्सप्रेस: 3 और 4 नवंबर को आद्रा में यात्रा समाप्त व प्रारंभ करेगी। यानी यह ट्रेन आद्रा-भोजुडीह-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।
68056/68060 टाटा-आसनसोल-बराभूम मेमू: 4 नवंबर को आद्रा में यात्रा समाप्त/प्रारंभ करेगी। यानी, यह ट्रेन आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।
री-शेड्यूल होकर चलने वाली ट्रेनें
18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस: 9 नवंबर को बक्सर से 90 मिनट देरी से चलेगी।
68088 धनबाद-बाकुड़ा मेमू: 3, 4 और 9 नवंबर को धनबाद से 60 मिनट देरी से चलेगी।
18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (अनारक्षित): 6 और 8 नवंबर को हटिया से 90 मिनट देरी से चलेगी।
यात्री असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले इन बदलावों को ध्यान में रखें।

