बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पार्टी भी इस बार चुनावी मैदान में है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और घर से बेदखल किए गए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी बनाकर महुआ विधानसभा सीट से बिहार चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच तेज प्रताप की मां यानी राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि घर से भले निकाल दिया गया हो, लेकिन बेटा दिल से नहीं निकला।

कहते हैं राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता। हालांकि, इससे बड़ी सच्चाई ये है कि मां कभी पराई नहीं होती। जनशक्ति जनता दल के नेता और महुआ विधानसभा सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव को लेकर राबड़ी देवी ने जो बात कही है, वो इसकी एक बानगी है।
मां ने दिया जीत का आशीर्वाद
एक निजी चैनल से बातचीत में राबड़ी देवी से घर में मतभेद पर सवाल किया गया। राबड़ी देवी ने दोनों बेटों के अलग-अलग चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ‘मां के दिल से बेटा कभी नहीं निकलता। पार्टी या घर से निकाल दिया गया है, लेकिन दिल से नहीं। मेरा उसे भी आशीर्वाद है। उसे जीतने की शुभकामनाएं देती हूं।
राबड़ी देवी ने की चुनाव जीतने की कामना
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे तेज प्रताप के प्रचार में जाएंगी, राबड़ी देवी ने कहा, वह प्रचार के लिए नहीं जाएंगी, लेकिन मेरे दिल में है कि वह चुनाव जीते। उन्होंने कहा कि वो अपने पैरों पर खड़ा है और उसे बिहार में काम करने का पूरा हक है।
तेज प्रताप के चुनाव लड़ने पर क्या बोली राबड़ी देवी?
राबड़ी देवी ने तेज प्रताप के चुनाव लड़ने पर कहा कि लड़ रहा है वो भी ठीक है और अपनी जगह पर वो भी ठीक है। वह जो कुछ भी कर रहा है ठीक कर रहा है।
बहन रोहिणी आचार्य ने भी दी जीत की कामना
इससे पहले रोहिणी आचार्य यानी तेज प्रताप की बहन ने भी अपने भाई को जीत की शुभकामनाएं दी थीं। राघोपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव के प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, बड़ी बहन होने के नाते मैं उसे भी जीत का आशीर्वाद देती हूं। भाई हमेशा खुश रहे, यही चाहती हूं।

