Bihar: पीएम मोदी के रोड शो में नीतीश की गैर मौजूदगी से गरमाई सियासत, कांग्रेस बोली- किया गया दरकिनार

Neelam
By Neelam
3 Min Read

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम को पटना में रोड शो किया। फूलों से सजी गाड़ी से कदमकुआं के दिनकर चौक से रोड शो की शुरुआत हुई जो उद्योग भवन (गांधी मैदान) तक चली। ये रोड शो लगभग 3 किमी का लंबा रहा। इस दौरान गाड़ी में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री नितिन नवीन भी मौजूद हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गैर मौजूदगी को विपक्षी दलों ने मुद्दा बना लिया।

कांग्रेस बोली- नीतीश कुमार हुए खेल से बाहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस साल दूसरा रोड शो था। लोकसभा चुनाव के दौरान हुए रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए थे, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे। प्रधानमंत्री के रोड शो में सीएम नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर कांग्रेस ने एनडीए पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर रोड शो की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि अब साफ हो गया कि नीतीश कुमार बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। पहले चरण के चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार हुए खेल से बाहर हो गए। कांग्रेस ने कहा कि पटनावासी पूछ रहे हैं कि मुख्यमंत्री कहां पर हैं?

जेडीयू से ललन सिंह पीएम मोदी के साथ दिखे

पटना में आज पीएम मोदी के रोड शो में नीतीश नहीं दिखे। हांलाकि नीतीश की पार्टी से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पीएम मोदी के साथ रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस साल दूसरा रोड शो था। लोकसभा चुनाव के दौरान हुए रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए थे, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे।

नीतीश की गैर मौजूदगी की वजह 

पीएम मोदी के रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार को लेकर शामिल नहीं हो सके। दरअशल नीतीश कुमार रविवार को कई चुनावी सभा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने रविवार को ताबड़तोड़ कई रैलियां कीं। उन्होंने तारापुर, साहेब कमाल, महेशी सहरसा और उसके बाद मधेपुरा के आलमनगर में जनसभा की और फिर रात में मधेपुरा में ही मुख्यमंत्री विश्राम किया।

Share This Article