डिजिटल डेस्क। कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में रविवार को एक दुखद हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दर्दनाक घटना मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज स्थित निमतीता के नोतुन शिबनगर इलाके में सुबह के समय हुई।
हादसे का कारण: अंडरपास में जलजमाव
जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब चार बच्चे रेलवे ट्रैक पार करके दूसरी तरफ जा रहे थे। इसकी वजह थी अंडरपास में पानी का जमा हो जाना, जिसके कारण उन्होंने ट्रैक से होकर निकलने की कोशिश की।
बच्चों को दोनों लाइनों पर अचानक ट्रेनें आती दिखी। एक लाइन पर बालुरघाट जाने वाली एक यात्री ट्रेन निमतीता से धुलियान की तरफ जा रही थी, जबकि दूसरी लाइन पर एक मालगाड़ी आ गई। दोनों तरफ से ट्रेनें आती देख बच्चों ने भागने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश तीन बच्चे ट्रेनों की चपेट में आ गए और उनकी जान चली गई।
मृतकों और घायल की पहचान
मृतक बच्चों की पहचान आर्यन शेख (7), रिहात शेख (7) और जिसान शेख (9) के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घायल बच्चे को बचाने के लिए दौड़े। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और शमशेरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक अन्य बच्चे को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में से दो बच्चे नोतून शिवनगर इलाके के थे, जबकि तीसरा मधुपुर का रहने वाला था। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

